नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आज 1, 034 करोड़ रुपए के पात्रा चावल भूमि घोटाले में बड़ी कार्यवाही करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत की संपत्ति कुर्क कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस कार्रवाई के तहत संजय राउत के अलीबाग प्लॉट और दादर, मुंबई में एक फ्लैट को कुर्क किया है। बता दें कि कुछ समय पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा था, जिसमें दावा किया गया था कि 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके और उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों के खिलाफ अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। संजय राउत ने आरोप लगाया था कि ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने के लिए ‘तिरछी मंशा’ से किया जा रहा है।