इंस्टाग्राम में पॉपुलर होने के लिए खरीदना था कलयुगी मां को आईफोन, तो बेच दिया 8 माह का बच्चा।

Spread the love

कलयुगी माता पिता ने महज आई फोन के लिए बेच दिया अपना बच्चा, क्योंकि आईफोन की चाहत इतनी अधिक थी की उसके सामने महज आठ माह के बच्चे को बेच दिया गया, और आईफोन को पाने के लिए सनकी माता पिता ने ये इसलिए किया क्योंकि उनको आईफोन से रील्स बनानी थी, जिससे वो पॉपुलर हो सके, लेकिन उनकी ये घिनौनी हरकत सामने आते ही पुलिस ने कलयुगी मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बच्चे के पिता की तलाश जारी है। 
 
पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती, ये कहावत शायद द्वापर या फिर त्रेता युग में ही सम्भव हो सकती है, क्योकि कलयुग में तो माता कुमाता हो सकती है, इसका उदाहरण देखने को मिला पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना का जहां कलयुगी माता पिता ने पहले तो अपनी आठ साल की बच्ची बेचने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे, जिसके बाद उन्होंने अपने महज आठ माह के बच्चे को एक महिला को 2 लाख रुपये में बेच दिया, और ये इस दंपति ने इसलिए किया क्योंकि वो इंस्टाग्राम में पॉपुलर होने के लिए आई फोन से रील्स बनाना चाहते थे, लेकिन आई फोन खरीदने के लिए पैसे नहीं थे तो बच्चे को बेच कर अपनी हसरत पूरी कर ली। 

इतना ही नहीं बच्चे को बेचने और आईफोन खरीदने की वजह सुनकर हर कोई दंग रह गया, पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस बच्चे के पिता की भी तलाश कर रही है जो अभी फरार है. पूरा मामला तब संज्ञान में आया जब स्थानीय लोगों को कुछ दिनों से कपल के व्यवहार में बदलाव नजर आ रहा था. इसके अलावा वो ये भी नोटिस कर रहे थे कि कपल का 8 महीने का बच्चा गायब है. यही वजह थी कि पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सारा सच सामने आ गया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, कपल के पास एक आठ साल की बेटी भी है. 

ये मामला 24 जुलाई को सामने आया है. आरोपी कपल की पहचान जयदेव घोष और साथी के रूप में की गई है. पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू कर लिया है. एक पड़ोसी ने मामले को लेकर बताया कि आरोपी कपल ने अपने बच्चे को 2 लाख रुपये में बेच दिया और उसके बाद उन पैसों से वो ओडिशा के दीघा बीच पर हनीमून मनाने के लिए चले गए और साथ ही एक मोबाइल फोन भी खरीद लिया. इसके अलावा पुलिस ने एक दूसरी महिला को भी गिरफ्तार किया है जिसका नाम प्रियंका घोष है, जिसे कथित तौर पर कपल ने बच्चे को बेचा था. 


Spread the love