आई फ्लू और डेंगू के मरीजों की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

Spread the love

देहरादून

प्रदेश में डेंगू के बाद आई फ्लू संक्रमण के लगातार ही मामले बढ़ रहे हैं, अस्पतालों की ओपीडी में आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, चार जिलों में 102 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 94 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।जबकि नैनीताल में चार, पौड़ी में दो व हरिद्वार जिले में एक मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने पर विभाग को अलर्ट किया है, जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पतालों में मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना होने की चेतावनी दी है साथ ही अस्पताल में साफ सफाई के भी निर्देश दिये है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घरों में जमा पानी की निकासी और सफाई रखने की बात भी कही है, वहीं नगर निगम नगर पालिकाओं से भी मांग रखी है कि शहर में सफाई के साथ ही नालियों की सफाई और छिड़काव के लिए भी कहा है। 

Spread the love