साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर पाये गए चाकू के 16 घाव

Spread the love

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद इलाके में नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या के मामले में अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि साक्षी के शरीर पर चाकू से बार-बार हमला किया गया था. यही वजह है कि उसके शरीर पर चाकू के 16 घाव पाए गए हैं.

इतना ही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि किसी भारी चीज़ से भी सर पर हमला किया गया था जिससे उसका सर फट गया. घटना के सीसीटीवी वीडियो में भी हत्या का आरोपी साहिल साक्षी को पत्थर जैसे भारी चीज से मारता हुआ नजर आ रहा है.

बुलंदशहर से पकड़ा गया हत्या का आरोपी साहिल
दिल्ली पुलिस के उपायुक्त सुमन नलवाने बताया कि आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. वो मैकेनिक है और एसी और रेफ्रिजरेटर बनाता है. मामले में आगे की जांच और पूछताछ चल रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस का यही प्रयास रहेगा कि आरोपी को इस हत्याकांड में अधिकतम सजा दी मिले.

 


Spread the love