एटीएम कार्ड बदल कर महिला को लगाई 1 लाख रुपये की चपत

Spread the love

पैसे निकालने गई एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर कुछ जालसाजों ने उसके खाते से 1 लाख रुपये पार कर दिए। महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोरापड़ाव निवासी सुनीता ने पुलिस को बताया कि वह बीती 9 जुलाई को वह हल्द्वानी बाजार गई थी। पैसों की जरूरत होने पर वह कालाढूंगी चौराहे के पास स्थित एटीएम में गई। जहां पैसे निकालते समय एटीएम में पहले से मौजूद युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। उसके इसकी जानकारी तब हुई जब उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये कट गए। मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में महिला पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की।


Spread the love