ग्लोबल करेंसी बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है भारतीय रुपया: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

Spread the love

नई दिल्ली. भारतीय रुपया (Indian Rupee) ग्लोबल करेंसी बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है. दरअसल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शनिवार को उम्मीद जताई कि कारोबारी जल्द ही रुपये में फॉरेन ट्रेड का निपटान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के कई बैंक भारतीय बैंकों के साथ विशेष वोस्ट्रो अकाउंट्स (Vostro Accounts) खोल रहे हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्रिटेन, सिंगापुर और न्यूजीलैंड सहित 18 देशों के संबंधित बैंकों के साथ स्पेशल रुपी वोस्ट्रो अकाउंट्स (SRVAs) खोलने के 60 अनुरोधों को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक इस मुद्दे पर विभिन्न देशों में अपने समकक्षों के साथ चर्चा कर रहा है.

कई देशों के साथ FTA के लिए बातचीत एडवांस स्टेज में
गोयल ने राजकोट में कहा कि हम जल्द ही कई देशों के साथ रुपये में इंटरनेशनल ट्रेड होते हुए देखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और कनाडा जैसे विकसित क्षेत्रों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के लिए बातचीत एडवांस स्टेज में है.

पूरी दुनिया भारत के साथ CEPA करना चाहती है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया भारत के साथ कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट यानी सीईपीए (CEPA) करना चाहती है. उन्होंने कपड़ा क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना के दूसरे चरण के बारे में कहा कि बहुत जल्द योजना की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.


Spread the love