ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हो सकती है ‘ओ माय गॉड 2’ , मेकर्स मानने को नहीं तैयार।

Spread the love

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’  को ए प्रमाण पत्र के साथ सार्वजनिक प्रदर्शन की अनुमति देने की सूचना अपनी वेबसाइट पर साझा की। चर्चा है कि फिल्म को बिना किसी कट के ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। जबकि, वास्तविकता ये है कि जो फिल्म सेंसर ने पास की है, वो पूरी तरह से बदली हुई है और मूल फिल्म से लेकर पास हुई फिल्म आने में इसके मेकर्स ने करीब दो दर्जन से ज्यादा बदलाव किए हैं।
‘ओएमजी 2’ को लेकर सेंसर बोर्ड और इसके मेकर्स में बीते दो हफ्ते से लगातार खींचतान हो रही है। बताया जा रहा था कि फिल्म के निर्माता अपनी इस फिल्म में किसी तरह के बदलाव के खिलाफ हैं और फिल्म की पुनरीक्षण समिति ने फिल्म में बदलाव के लिए सुझाव दिये लेकिन मेकर्स  मानने को तैयार नहीं हैं। लेकिन, धीरे धीरे इसकी सच्चाई सामने आ रही है। सेंसर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक फिल्म में करीब 27 बदलाव किए गए हैं और अब फिल्म में अक्षय कुमार ईश्वर के रूप में नहीं बल्कि उनके दूत के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में  अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के किरदारों के बीच अभी तक भगवान और भक्त का संबंध बताया जा रहा था, अब इन दोनों का रिश्ता देवदूत और ईश्वर भक्त का होने जाएगा। फिल्म में नागा साधुओं के सामने से दिखाए गए नग्न दृश्य भी हटाए जाने की खबर हैं।
11 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘ओएमजी 2’ में तमाम बदलाव इसके संवादों को लेकर किए जाने की बात सामने आ रही है। कहानी के मुताबिक भगवान के भजन गाने वाले एक भक्त के बेटे को स्कूल से अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते निकाल दिया जाता है। उसकी ईश्वर में आस्था टूटे इसके पहले ही उसके जीवन में अलौकिक बदलाव आते हैं और उसका जीवन फिर से पटरी पर आ जाता है। इस कहानी को सेंसर बोर्ड के मुताबिक दिखाने के लिए कुल फिल्म के करीब 13 मिनट के दृश्यों में बदलाव किए गए हैं। फिल्म की कुल लंबाई अब 156 मिनट यानी दो घंटे 36 मिनट रहेगी।

Spread the love