कोरोना से बचने के लिए शख्स ने बनाया जुगाड़ू मास्क, बिना उतारे ही खाता है खाना!

Spread the love

कोरोना महामारी एक बार फिर से अपने पांव पसार रही है। पहले भी इस बीमारी की वजह से दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इंफेक्शन से बचने के लिए सारी सावधानियां बरतनी बहुत ज़रूरी हो जाती हैं। कोराना से बचने के हथियारों में सबसे अहम सैनेटाइज़र और मास्क होते हैं, जिसके अलग-अलग डिज़ाइन और ब्रांड मार्केट में कोरोना के नए-नए वैरिएंट्स के साथ अपडेट होते हैं। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मास्क इस वक्त चर्चा में है।

फेस मास्क लगाने के बाद जो सबसे बड़ी दिक्कत होती है, वो खाते-पीते वक्त इसे उतारने की है। ऐसे में एक शख्स ने ऐसा मास्क बनाया है, जिसे बिना उतारे ही खाना भी खाया जा सकता है और पानी भी पिया जा सकता है। इस मास्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इसे क्रिएटिव और इनोवेटिव कह रहा है तो किसी का कहना है कि ये बहुत ही अजीब है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स किसी रेस्टोरेंट में बैठा हुआ है। उसके चेहरे पर एक चोंच जैसा मास्क लगा हुआ है। जब तक हम इस डिज़ाइन को समझ पाते, शख्स के सामने कुछ खाने के लिए आता है और वो बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से बिना मास्क उतारे ही स्नैक्स और अन्य चीजें खाने लगता है। वीडियो देखने के बाद ही यूजर्स के दिमाग का दही हो रहा है। वीडियो कहां का है और कब इसे रिकॉर्ड किया गया, ये तो नहीं बताया गया है लेकिन इसे देखकर लोग खूब मज़े ले रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस दिलचस्प वीडियो को @safiranand नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस अजीबोगरीब मास्क का आइडिया देखने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ लोगों ने इस पर हंसने वाले इमोजी से रिएक्ट किया है तो कुछ लोग इसे नाटक करार दे रहे हैं।


Spread the love