देश पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 405 नए मामले सामने आए। वहीं 235 संक्रमितों की मौत हो गई है।
34हजार 226 लोगों की रिकवरी हुईं। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1लाख 81 हजार 075 हो गई है।
सोमवार को कोरोना संक्रमण के 16,051 नए केस सामने आए थे। 206 मरीजों की मौत हो गई थी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 76.01 करोड़ से अधिक हो गया है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.98 फीसदी रहा। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,81,075 है। एक्टिव केस संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 फीसदी हैं। देश का सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 1,81,075 है। सक्रिय मामले 0.42% हैं।