भारत में पकड़ी कोरोना की रफ्तार,24 घंटे में 3 लाख 17 हजार से अधिक केस, 491 मरीजों की मौत

Spread the love

भारत में कोविड रिकवरी रेट घटकर 93.69 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मामले भी 19 लाख से अधिक पहुंच गया है। देश में अभी तक 9287 ओमीक्रोन मामलों की पुष्टि हुई है, बुधवार को 3.63 प्रतिशत की वृद्धि।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामले 12 प्रतिशत अधिक हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 491 लोगों की मौत भी हुई है।

देश में अभी तक 9287 ओमीक्रोन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वैक्सीन की 1.59 करोड़ से ज्यादा डोज देश में दी जा चुकी है।

कर्नाटर में बुधवार को 40,499 मामले मिले। वहीं महाराष्ट्र में 43,697 केस मिले। पश्चिम बंगाल में भी 11,447 केस, दिल्ली में 13,785 केस, तमिलनाडु में 26,981 नए केस, गुजरात में संक्रमण के 20,966 नए मामले सामने आए।


Spread the love