बजट सत्रः महंगाई को लेकर संसद में हंगामा! कांग्रेस ने बढ़ती कीमतों पर केन्द्र सरकार को घेरा, गांधी प्रतिमा के पास किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

Spread the love

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में आज महंगाई का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को घेरने का काम किया। उधर हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। बता दें कि आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी संसद में गांधी प्रतिमा के पास एकत्र हुए और एलपीजी सिलेंडर गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी चुनाव को लेकर इसे रोका गया था।
इससे पहले मंगलवार को टीएमसी, शिवसेना और कांग्रेस ने ईंधन की बढ़ी कीमतों को लेकर चर्चा की मांग की थी। राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने विपक्षी सदस्यों की मांग को खारिज कर दिया था। इस वजह से राज्यसभा में हंगामा हुआ। टीएमसी की सांसद डोला सेन ने राज्यसभा में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए निलंबन नोटिस दिया था। 


Spread the love