प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एलन मस्क व लेखक रॉबर्ट थुरमन समेत कई हस्तियों से मुलाकात की।
अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा लोकतंत्र, विविधता और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को मजबूत करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रोफेसर पॉल रोमर ने कहा कि यह एक शानदार बैठक थी। हमने सफल शहरी विकास के महत्व के बारे में बात की। वह इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं। पीएम ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया है कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है। यह एक अवसर है। मैं इसे एक नारे के रूप में लेता हूं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीडियो सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज शाम को भारतीय समय के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा। भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है। 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया, तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था। तभी से लेकर आज तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप ने कहा कि भारत और अमेरिका यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि इंडो-पैसिफिक में हर देश के पास पूर्ण संप्रभुता और अपने लोगों की देखभाल करने का अवसर है। हमारा मानना है कि विवादों के शांतिपूर्ण मध्यस्थता में और मजबूत रक्षा संबंध हैं ताकि हमारे लोग सुरक्षित रहें।