ज्योलीकोट नैन्सी कान्वेन्ट स्कूल में तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन काशीपुर और हल्द्वानी की टीमों ने मारी बाज़ी

Spread the love

नैनीताल। ज्योलीकोट स्थित नैन्सी कान्वेन्ट स्कूल में आज तीन दिवसीय प्रादेशिक 7 ए साईड हॉकी टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस दौरान टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व ओएनजीसी के हॉकी टीम के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान टूर्नामेंट में 08 जिलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, काशीपुर, टनकपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार एंवम् पिथौरागढ के खिलाड़ियों ने शिरकत कर रही हैं। प्रतियोगिता का प्रथम मैच नैनीताल और काशीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें काशीपुर की टीम 9-2 से विजेता रही। मैच में निर्णायक की भूमिका भानु अग्रवाल ने निभायी। वहीं दूसरा मैच हल्द्वानी और अल्मोड़ा टीम के बीच खेला गया, जिसमें हल्द्वानी की टीम 4-0 से विजेता रही। मैच में निर्णायक की भूमिका नीलेश गुप्ता ने निभायी।

प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि सचिव उत्तराखंड हॉकी फेडरेशन नरेन्द्र सिंह बाफीला, उप जिला क्रीडा अधिकारी रुद्रपुर वरूण बेलवाल एवम हरीश जोशी रहे। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर इंतेन्द्रर पाल, चेयर पर्सन मंजू सिंह, डायरेक्टर संजय सिंह, भास्कर जोशी, समस्त विद्यार्थी और शिक्षकगण, स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ट प्राध्यापक आरके पाण्डेय द्वारा किया गया।


Spread the love