भू कानून को लेकर धामी सरकार को मिला अल्टीमेटम! फ्रंटफुट पर आये विभिन्न संगठन,जनआंदोलन की चेतावनी

Spread the love

टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया और निर्णय लिया कि सरकार आगामी 9 नवंबर तक उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास नियमावली को लागू नहीं करती है तो एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश भूषण गोदियाल ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द 9 नवंबर तक सरकार को भू कानून और मूल निवास नियमावली लागू कर देना चाहिए और अगर सरकार में भू कानून और मूल निवास नियमावली को जल्द लागू नहीं किया गया, तो आगामी 9 नवंबर को वह टिहरी जिले में भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर वासियों ने उनका साथ दिया है। गांधी इंद्रमणि बडोनी की जन्म भूमि से आंदोलन का आगाज किया जाएगा।

कई सामाजिक संगठनों ने उत्तराखंड के राजनीतिक दलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की सरकार दोनों दलों ने सत्ता का लाभ लिया। दोनों दलों ने उत्तराखंड में सख्त भू कानून और मूल निवास लागू करने की कोई पहल नहीं की,जबकि पहाड़ों में पहाड़ों की जमीन बाहरी लोगों द्वारा खरीदी जा रही हैं, जिससे आने वाले समय में पहाड़ों में अपराध बढ़ रहे हैं। सामाजिक संगठनों ने कहा कि जो अन्य पहाड़ी राज्य हैं, उन्होंने सख्त से सख्त भू कानून और मूल निवास लागू किया, लेकिन उत्तराखंड के राजनीतिक दलों द्वारा उत्तराखंड में ही भू कानून और मूल निवास लागू नहीं किया गया। ऐसे में उत्तराखंड की संस्कृति विलुप्त हो रही है।


Spread the love