सिंह राशि::- आत्मविश्वास में कमी रहेगी। संयत रहें,क्रोध के अतिरेक से बचें। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे,जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। यात्रा लाभप्रद रहेगी,उच्चशिक्षा के लिए विदेश प्रवास के योग बन रहे हैं।
इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए अभी चुनौतियाँ बनी रहेगीं। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक को तनाव देने का प्रयास कर सकते है,इसलिए सावधानी बनाये रखें। कार्य-क्षमता का विस्तार करें। तभी विषम परिस्थितियों से राहत मिल सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक को तनाव दे सकते है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में सफलता न मिलने से जातक के मन में एक निराशा का भाव बन सकता है।
लोगों से अनावश्क तर्क-वितर्क और किसी बिंदु पर झगड़े जैसी परेशानी का योग बन सकता है इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत उत्तम नहीं है। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। नहीं तो बड़ी हानि का योग बन सकता है। सूर्य को जल देने से राहत मिलेगी।