मकर राशि::- संयत रहें,क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। पिता के स्वास्थ का ध्यान रखें,शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं,आय में कमी एवं खर्चों की अधिकता की स्थिति रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा,सन्तान के दायित्व की पूर्ति होगी,किसी मित्र का आगमन हो सकता है।
मकर राशि आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही कहा जाएगा लेकिन अंतिम सप्ताह में कुछ परेशानी शायद आपके सामने आ जाएं लेकिन आप समाधान ढूंढने की बजाय शांत रहकर समय बिताएं, किसी तरह की प्रतिक्रया जाहिर ना करें। किसी महिला के माध्यम से किसी भी प्रकार की लाभ प्राप्ति हो सकती है।
विकास पाठक
संपादक