प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप इकाइयों को नए भारत का आधार-स्तंभ बताते हुए कहा कि हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाया जाएगा। स्टार्टअप की यह संस्कृति देश के दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है।उन्होंने कहा कि देश के स्टार्टअप खुद को आसानी से दुनिया के दूसरे देशों तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए, स्टार्टअप शुरू करने वालों को अपने सपनों को ‘लोकल’ नहीं, बल्कि ‘ग्लोबल’ बनाना चाहिए।
10 से 16 जनवरी तक सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इको-सिस्टम, का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पीएम मोदी ने संबोधित किया। स्टार्टअप इंडिया की पहल को 16 जनवरी को 6 साल हो जाएंगे। और इस वर्षगांठ पर हर साल इस दिवस को मनाने की पहल की गई। स्टार्टअप नए भारत के आधार स्तंभ बनेंगे और देश भारत के लिए नवोन्मेष और भारत से नवोन्मेष के साथ आगे बढ़ेगा। उन्हें अपने सपनों को लोकल नहीं बल्कि वैश्विक बनाना है।
इनोवेशन में भारत की रैंकिंग –
भारत की इनोवेशन रैंकिंग में काफी सुधार आया है। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भी भारत की रैकिंग 2015 में 81वें नंबर पर थी, वहीं अब यह 46वें पायदान पर आ गई।
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि,’ साल 2021 में 42 कंपनियां यूनकॉर्न बनी। उन्होंने कहा, देश की कपंनियां तेजी से येनिकॉर्न की सेंचुरी लगाने की ओर तेजी से कदम बढ़ रही है।
विकास पाठक
संपादक