ट्विटर डील के बाद मुश्किल में मस्क, दायर हुआ मुकदमा

Spread the love

हाल ही में ट्विटर की डील करने के बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही।टेस्ला के शेयरों में भारी नुकसान झेलने के बाद इस डील को टालने के लिए कई तरह के तर्क देते हुए फ्लोरिडा पेंशन फंड ने डेलावेयर चांसरी कोर्ट में मुकदमा दायर कराया है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद फंड जुटाने के लिए मेहनत कर रहे मस्क के सामने अब मुकदमें से निपटने की चुनौती भी है। दरअसल, इस डील के खिलाफ फ्लोरिडा के पेंशन फंड ने मस्क और ट्विटर पर मुकदमा दायर किया है। मस्क और ट्विटर के बीच हुई डील पर रोक लगाने के लिए डेलावेयर चांसरी कोर्ट में ये मुकदमा दायर किया गया है। इसमें मांग की गई है कि एलन मस्क और ट्विटर की डील को कम से कम 2025 तक रोक दिया जाना चाहिए। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दायर याचिका में कहा गया कि मस्क ट्विटर में एक इच्छुक शेयर होल्डर बन गए हैं। याचिका के मुताबिक, इस डील में तीन साल की देरी की आवश्यकता है, जब तक कि दो-तिहाई शेयर जो उनके स्वामित्व के नहीं हैं, उन्हें मंजूरी नहीं दी जाती। एलन मस्क अपनी इस ट्विटर डील को पूरा करने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं। उन्होंने इस डील के इस साल पूरा होने की उम्मीद जताई है। बता दें कि ट्विटर और मस्क के बीच हुई ये डील टेक जगत की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी डील है। हालांकि, इस मुकदमे के संबंध में अभी तक ट्विटर या फिर एलन मस्क की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।


Spread the love