मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि 11 जनवरी को देश के पूर्वी हिस्से से एक पश्चिमी विक्षोभ टकराने वाला है और इसके कारण मध्य और पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है।
अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान होने पर येलो अलर्ट जारी किया जाता है। साथ ही खराब मौसम को लेकर तैयार रहने को कहा जाता है।मौसम विभाग द्वारा 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश की संभावना पर रेड अलर्ट, 6 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना पर ऑरेंज अलर्ट और 6 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना पर येलो अलर्ट जारी किया जाता है।
विकास पाठक
संपादक