बेंगलुरुः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत के साथ अपने अभियान को मजबूती दी है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों के करीबी अंतर से हराते हुए सीजन की चौथी जीत दर्ज की. ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी की जबरदस्त पारियों के बाद हर्षल पटेल और डेविड विली की असरदार गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर ने ये अहम जीत दर्ज की.
इस सीजन की शुरुआत से ही पावरप्ले में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद सिराज के लिए ये मैच भी अलग नहीं रहा. पहले ही ओवर में सिराज ने राजस्थान की ताकत कम कर दी थी. ओवर की चौथी गेंद पर जबरदस्त इनस्विंग को जॉस बटलर नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए. इसके बावजूद यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने बैंगलोर के हर गेंदबाज को जमकर पीटा. दोनों ने 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. पडिक्कल ने 30गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. जब तक दोनों क्रीज पर थे, तब तक राजस्थान मुकाबले में बनी हुई थी. फिर कुछ ही गेंदों के अंदर दोनों को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा.
कप्तान संजू सैमसन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे लेकिन हर्षल पटेल ने उनका विकेट झटककर राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फिर सुयश प्रभुदेसाई ने एक सटीक थ्रो पर शिमरॉन हेटमायर को चलता किया. आखिरी ओवरों में ध्रुव जुरैल और रविचंद्रन अश्विन ने खूब कोशिश की लेकिन टीम 8 रन दूर रह गई.
लगातार दूसरे मैच में बैंगलोर की कप्तानी कर रहे विराट कोहली के लिए ये मैच बल्ले से तो एकदम बुरा साबित हुआ. वह मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए. टी20 क्रिकेट में पहली बार बोल्ट ने उन्हें आउट किया था. फिर तीसरे ओवर में बोल्ट ने शाहबाज अहमद को भी निपटा दिया. इसके बावजूद बैंगलोर ने पावरप्ले में ही 61 रन जोड़ दिये. फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सलेव ने राजस्थान के हर गेंदबाज को जमकर पीटा.
दोनों ने इस सीजन में तीसरी बार शतकीय साझेदारी की. मैक्सवेल ने सिर्फ 27 गेंदों में इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. वहीं चोट के कारण सिर्फ बैटिंग कर रहे डुप्लेसी ने सिर्फ 31 गेंदों में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया. दोनों के बीच 66 गेंदों में 127 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई.
फिर जैसे ही यशस्वी जायसवाल ने सटीक थ्रो से डुप्लेसी को रन आउट किया, बैंगलोर की रफ्तार थम गई. जल्द ही मैक्सवेल भी रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए. इसके बाद तो फिर से बैंगलोर के मिडिल और लोअर ऑर्डर ने निराश ही किया. आखिरी 5 ओवरों में बैंगलोर ने सिर्फ 33 रन बनाए और टीम 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी.