सीएम धामी ने सपरिवार टपकेश्वर मंदिर में की पूजा! वर्चुअल रुप से किए रामलला के दर्शन

Spread the love

अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए। भव्य राम मंदिर में आज प्रधानमंत्री ने प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान को पूरा किया और इसी के साथ श्रीराम अपनी अयोध्या नगरी में वापस आ गए। रामलला के विराजमान होने के इस खास दिन का उत्साह उत्तराखंड में भी देखने को मिला।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रभु टपकेश्वर महादेव मंदिर में सपरिवार पहुंचे। इस खास मौके पर उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की। इस शुभ अवसर पर सपरिवार सम्पूर्ण विधि-विधान से प्रभु टपकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना एवं यज्ञ किया। साथ ही परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। वहीं टपकेश्वर मंदिर, देहरादून में वर्चुअल रुप से अयोध्यापुरी में श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को सीएम धामी ने देखा। सीएम धामी ने इस मौके पर प्रभु श्री राम से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति एवं समृद्धि की कामना की। इस शुभ अवसर पर सपरिवार सम्पूर्ण विधि-विधान से प्रभु टपकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना एवं यज्ञ किया। साथ ही परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम धामी ने लिखा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन हर्षोल्लास, उत्सव, उमंग से परिपूर्ण होने के साथ ही सभी सनातनियों और विश्व में रह रहे रामभक्तों को गौरवान्वित करने वाला है।


Spread the love