उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में आक्रोशित तीर्थपुरोहितों ने प्रशासनिक अधिकारी का किया विरोध! कमरे में किया बंद

Spread the love

केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी अरविंद पांडे को कमरे में बंद कर दिया। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों और हकूकधारियों के मकान तोड़ने को लेकर नाराजगी जताई गई। मास्टर प्लान के तहत धाम में हो रहे कार्यों को लेकर कुछ समय पूर्व धाम में संबंधित लोगों के मकान तोड़े गए थे। कपाट खुलने के दिन भी विरोध के चलते धाम में दुकानें बंद की गईं थी। बता दें केदारनाथ धाम में तीसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं। निर्माण के तहत पुराने भवनों को तोड़कर नये भवनों का निर्माण होना है। लेकिन यह कार्य तीर्थ पुरोहित समाज और हक-हकूक धारियों के राय-मशवरे के बिना हो रहा है। जिसके चलते तीर्थपुरोहितों में आक्रोश है। मास्टर प्लान के तहत धाम में हो रहे कार्यो को लेकर कुछ समय पहले संबंधित लोगों के मकान तोड़े गए थे।


Spread the love