गुलदार के आतंक से खौफजदा लोग

Spread the love

पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्र में आए दिन गुलदार की धमक देने को मिलती है जहां गुलदार शहर के गली मोहल्लों में चहलकदमी करते दिखाई देते हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं श्रीनगर के डांग इलाके में गुलदार दिखाई देने से लोग खौफजदा है। जहां गुलदार ने एक श्वान को अपना निवाला बनाया। वहीं गुलदार की चहलकदमी का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

गौर हो कि 6 माह में गुलदार तीन बच्चों को अपना निवाला बनाया है। जबकि चार गुलदार वन विभाग के पिंजरे में भी कैद हो चुके हैं। घटनाओं के बाद से लोगों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने की मांग उठाई है। इसी कड़ी में वन विभाग ने भी विभिन्न इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। विभाग ने लोगों से देर रात को घर से बाहर ना निकलने की भी अपील की है। वन विभाग की एसडीओ लक्की साह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि गुलदार फिर से श्रीनगर की तरफ एक्टिव हुए हैं, जल्द क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाकर इलाको में गश्त शुरू कराई जा रही है।


Spread the love