नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट सेमिनार में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, कृषि सेक्टर में दिए जाने वाले लोन पर जताया असंतोष

Spread the love

देहरादून:  देहरादून में आयोजित नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट सेमिनार में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. इस दौरान कृषि सेक्टर में दी जाने वाली लोन की प्रगति रिपोर्ट में उन्होंने असंतोष जताया. उन्होंने अधिकारियों को कमजोर क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान देने की नसीहत दी. उन्होंने कहा नाबार्ड लोन देने का काम करता है, लेकिन उसका फायदा जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम संबंधित अधिकारियों का है.

CM धामी की अध‍िकार‍ियों को नसीहतदेहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) देहरादून में आयोजित नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट सेमिनार (NABARD State Credit Seminar) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शासन के अधिकारियों से कहा कि नाबार्ड की तरफ से किसानों के विकास के लिए कृषि सेक्टर में ऋण (Credit to Agriculture Sector) देने की व्यवस्था की गई है, लेकिन राज्य में उसकी प्रगति रिपोर्ट बेहतर नहीं कही जा सकती है. जबकि कुछ ऐसे सेक्टर भी हैं, जिसमें अच्छा काम हुआ है. ऐसे में अधिकारियों को कमजोर सेक्टर पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक तरफ जहां बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कमजोर सेक्टर में बेहतर काम न हो पाने पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की नसीहत भी दे रहे हैं. देहरादून में आयोजित नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट सेमिनार में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों को कमजोर सेक्टर में अच्छा करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा नाबार्ड की ओर से जो ऋण दिया जा रहा है. वह कृषि, उद्यान और बागवानी के क्षेत्र में किसी वरदान से कम नहीं है, लेकिन इसको लेकर ऋण प्रबंधन में दूरदर्शिता का होना भी जरूरी है. नाबार्ड की ओर से दिए जा रहे जो लोन की बेहतर ढंग से निगरानी होनी चाहिए. धामी ने कहा लोन जरूरतमंद लोगों तक सरलता से पहुंचाने में बैंकों को बड़ी भूमिका है. लोन देने को लेकर जो प्रगति रिपोर्ट आई है, वो बहुत बढ़िया नहीं है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि नाबार्ड लोन की व्यवस्था करता है. ऐसे में इसका फायदा जरूरतमंद तक पहुंचे ये जरूरी है.


Spread the love