हरिद्वार में जलभराव से लोगों का हाल बुरा, डीएम जायजा लेने पहुंचे, हालात देख डीएम साहब के भी उड़े होश।

Spread the love

हरिद्वार में मानसून की पहली बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। पहली बारिश में ही तमाम घरों में पानी भर गया हालात यह हो गए कि तमाम सड़कें नदी बनी नजर आई देर रात से हो रही बारिश के चलते यहां हाहाकार मचा हुआ है हरिद्वार के अलग अलग क्षेत्र ज्वालापुर, कनखल,रानीपुर मौड़,रोशनाबाद समेत तमाम इलाकों में बारिश का पानी घरों में भरने से लोग खासे परेशान हैं। हालात यह हैं कि भारी बारिश से चंडी देवी की पहाड़ी से मलबा हरिद्वार बिजनौर एनएच पर आ गिरा.. जिसके बाद यातायात वन वे कर दिया गया है। वहीं एसडीएम समेत आला अधिकारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं उनके मुताबिक भारी बारिश के चलते शहर में कई घरों में पानी भरा है हालांकि कोई भी दुर्घटना सामने नहीं आई है फिर भी जिला आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट कर दिया गया है। और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

डीएम भी पहुंचे मौके की नजाकत देखने, जलभराव की हालत देख डीएम भी हुए परेशान।

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बारिश पर निरंतर नजर रखे हुए थे अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दे रहे थे जैसे ही अधिकारियों ने उन्हें रानीपुर मोड, भगत सिंह चौक, बहादराबाद बाल्मिकी बस्ती. लाटूवाला व कृष्णा नगर कनखल, दीप पब्लिक स्कूल बहादराबाद के समीप,भारत माता मंदिर के पास रानी गली, हरिद्वार बस स्टैण्ड, मॉडल कॉलोनी  में पानी घुसने के अलावा देवपुरा पुलिया के पास मकान की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना उन्हें दी तो उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तेजी से जल निकासी करने के निर्देश दिये तथा स्वयं जल भराव वाले इलाकों, नाले- नालियों आदि का निरीक्षण करते हुए ऋषिकुल देवपुरा पुलिया के पास  क्षतिग्रस्त हुए मकान का जायजा लिया व क्षतिग्रस्त आवास को खाली कराने तथा प्रभावितों को मानक के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  श्री  पी एल शाह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, तहसीलदार रेखा आर्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।


Spread the love