उत्तराखंड: धूल के गुबार के बीच सफर कर बदरीनाथ और हेमकुंड पहुंच रहे यात्री,लगातार बढ़ रही परेशानी

Spread the love

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जा रहे श्रद्धालु बदरीनाथ हाईवे पर धूलभरी यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। गत वर्ष जिन जगहों पर भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया था वहां एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से हिल कटिंग कर हाईवे चौड़ीकरण कार्य तो किया गया लेकिन वहां डामरीकरण नहीं किया गया। ऐसे में बेलाकूची, पागलनाला, गडोरा, बिरही, छिनका में वाहनों की आवाजाही से धूल के गुबार उड़ रहे हैं। लोगों ने यहां पानी के छिड़काव की मांग की। बेलाकूची निवासी विद्या देवी ने कहा कि हेमकुंड साहिब के अधिकांश श्रद्धालु दोपहिया वाहनों से आवाजाही कर रहे हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही से उड़ रही धूल से घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। गडोरा के अयोध्या प्रसाद हटवाल ने कहा कि हाईवे पर दिनभर धूल उड़ रही है जो होटल, प्रतिष्ठान के साथ ही घरों में घुस रही है। वहीं एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि जल्द हाईवे पर डामरीकरण कार्य किया जाएगा। जहां संभव होगा वहां पानी का छिड़काव किया जाएगा।


Spread the love