उत्तराखंड का एक ऐसा स्कूल जहां हाईस्कूल में 57 फीसदी छात्र फेल

Spread the love

सुगम और शहरों में तैनाती के लिए जद्दोजहद के बजाय अध्यापक बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मशक्कत करते तो परीक्षार्थियों का परिणाम बेहतर होता। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत और इंटर का 82.62 प्रतिशत रहा, जबकि हल्द्वानी विकासखंड के कई स्कूल का परीक्षा 50 फीसदी से भी कम रहा। हल्द्वानी विकासखंड के 34 राजकीय विद्यालयों में हाईस्कूल में सफलता प्रतिशत 84.98 और इंटर में 87.79 प्रतिशत रहा। राइंका बनभूलपुरा में हाईस्कूल में 57 प्रतिशत बच्चे फेल हो गए। यहां पंजीकृत 46 छात्रों में से 42 ने परीक्षा दी जिनमें 24 फेल हो गए। वर्ष 2023 में भी यहां रिजल्ट खराब रहा था। हाईस्कूल के 65 छात्रों में से 50 बच्चे फेल हो गए थे। वहीं इंटर में यहां सिर्फ आठ छात्र पंजीकृत हैं। इनमें से तीन छात्र फेल हो गए। इसी तरह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसाईनगर में हाईस्कूल के 22 छात्रों में से 11 फेल हो गए। राउमावि धौलाखेड़ा में परीक्षा देने वाले 15 छात्रों में से सात छात्र फेल हो गए। राइंका हरिपुर जमन सिंह में 54 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी। इनमें 17 छात्र फेल हो गए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिवारी नगर में 35 में से 16 छात्राएं फेल हो गईं।

विकासखंड के राजकीय स्कूलों में बोर्ड परीक्षा में सम्मान सहित पास होने वालों में छात्राओं का प्रतिशत 76 रहा। यहां हाईस्कूल में 147 छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंकों से परीक्षा पास की। इनमें 102 छात्राएं और 45 छात्र शामिल हैं। यहां इंटरमीडिएट में 110 विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाए हैं। इनमें 95 छात्राएं और 15 छात्र शामिल हैं। हल्द्वानी विकासखंड के राजकीय स्कूलों में 537 विद्यार्थी हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। इनमें छात्राओं की संख्या 423 और छात्रों की संख्या 114 है। इसी तरह इंटर में 541 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। इनमें 454 छात्राएं और 87 छात्र शामिल हैं। राकउमावि जवाहर ज्योति, राउमावि मोटाहल्दू, जीजीआईसी चोरगलिया, आदर्श इंटर कॉलेज संजयनगर, श्री पूसिमोसि इंटर कॉलेज कुंवरपुर राबाइंका धौलाखेड़ा में हाईस्कूल में सबसे अधिक 26 छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यहां 128 छात्राओं में से 123 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जिनमें 52 प्रथम श्रेणी से हैं। आदर्श इंटर कॉलेज संजयनगर में हाईस्कूल में 20 विद्यार्थी सम्मान सहित पास हुए। यहां हाईस्कूल के 60 विद्यार्थियों में से 36 ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। जीआईसी दौलतपुर और जीजीआईसी हल्द्वानी में 15-15 विद्यार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं। राबाइंका हल्द्वानी में सबसे अधिक 29 छात्र मेरिट में आए हैं। यहां इंटर में पढ़ने वाली 218 छात्राओं में से 190 उत्तीर्ण हुई हैं जिनमें 121 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं। राबाइंका धौलाखेड़ा में 22 छात्राओं ने मेरिट में स्थान पाया है। यहां इंटर की 107 में से 101 छात्राएं उत्तीर्ण हुई और 64 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज में 15 और खालसा नेबाइंका में 14 छात्राओं ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।


Spread the love