उत्तराखण्डः मानवाधिकार आयोग ने आयोजित किए जागरूकता शिविर! तीन जिलों में हुई सुनवाई, लोगों को किया जागरूक

Spread the love

चमोली। उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग द्वारा मानवाधिकार एवं सुशासन के संवेदनीकरण पर गोपेश्वर में दो दिवसीय जागरुकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर आयोग द्वारा गढ़वाल मंडल के तीन जिलों चमोली, पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लंबित परिवादों की सुनवाई भी की गई। इस मौके पर आयोग के वरिष्ठ सदस्य गिरधर सिंह की अध्यक्षता में परिवादों की सुनवाई की गई। सुनवाई से पूर्व आयोग के सदस्यों द्वारा आम जनता को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही आयोग के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं व शिकायतों को आयोग के समक्ष रख सकते हैं। जिन पर शीघ्र त्वरित गति से कार्रवाई की जाती है। प्रत्येक सुनवाई के पश्चात शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाता है। उन्होंने कहा कि शिकायतों को आयोग मे सीधे प्रार्थना पत्र देकर, साधारण डाक व मेल के माध्यम से की जा सकती है। दूसरे सत्र में आयोग की डिविजन बेंच द्वारा आज पहले दिन चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जनपद के लंबित 59 परिवादो की सुनवाई हुई। इस अवसर पर आयोग के सदस्य राम सिंह मीणा, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े अधिकारी सहित जनपदीय अधिकारी व बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे। आयोग की वरिष्ठ सदस्य गिरधर सिंह धर्मसत्तू ने कहा कि दो दिवसीय शिविर में तीन जनपदों पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली के लंबित वादों की सुनवाई करना था। साथ ही लोगों को मानव अधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ आयोग द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी देना था।


Spread the love