भारी बारिश से मकान पर गिरी दीवार, मकान टूटे से दो बच्चों की दबकर मौत।

Spread the love

टिहरी जिले के इस परिवार पर मुसीबतों का ऐसा पहाड़ टूटा कि एक ही रात में इनका सब कुछ तबाह हो गया, घर तो टूटा ही लेकिन साथ में टूट गई सारी खुशियां, क्योंकि जिनकी किलकारियों और चहलकदमियों से घर की रौनक थी, वो भी इस कहर का शिकार हो गये, और रह गया तो सिर्फ आपदा के निशान और खाली खंडहर बना घर, जी हां टिहरी जिले के धनोल्टी में एक परिवार पर बारिश के साथ ऐसा मुसीबतों का पहाड़ टूटा कि जिसमें दबकर उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई। 
टिहरी जिले के धनोल्टी में एक मकान की दीवार टूट गई जो मकान पर गिरी तो मकान पुरी तरह से टूट गया और मकान के मलबे में दबकर घर में सो रहे दो बच्चे मलबे में दब गये, किसी तरह से जब बच्चों को निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी, मलबे में दबे बच्चों को स्थानीय लोगों द्वारा निकाला गया और दोनों बच्चों को phc सत्यों पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनको मृत घोषित किया गया, मरने वालों में कुमारी स्नेहा उम्र 12 वर्ष व भाई  रणवीर उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है, वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में शोक व्याप्त है, घटना के बाद
विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्राम मरोड़ा,  तहसील धनोल्टी क्षेत्र पहुंचकर अतिवृष्टि/आपदा से प्रभावित परिवार से मिलकर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर राजकीय अतिरिक्त प्रा. स्वास्थ्य केंद्र सत्यों सकलाना में उक्त आपदा में हुई जनहानि के 4-4 लाख के आर्थिक सहायता के चेक परिजनों को वितरित किए गए।

Spread the love