नैनीताल :युवक ने प्यार का नाम और शादी का झांसा देकर किया बलात्कार.. युवती ने थाने में कराई शिकायत दर्ज

Spread the love

नैनीताल ::- तल्लीताल क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी एक युवती ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि तल्लीताल निवासी एक युवक व उसके बीच सात साल से प्रेम सम्बंध है। शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कई बार शारिरिक सम्बंध बनाए हैं। जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक मुकर गया। युवती ने युवक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवती की शिकायत पर तल्लीताल निवासी राजेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 373 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।


Spread the love