बस यही देखना बाकी था! यहां विधानसभा में मारपीट के बाद विधायकों ने फाडे एक-दूसरे के कपड़े, लिंक में पढ़ें पूरा मामला

Spread the love

नई दिल्ली। बीरभूमि हिंसा को लेकर आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान कहासुनी के बाद नौबत हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गयी। बताया जा रहा कि मारपीट और खींचातानी के बीच भाजपा विधायक के कपड़े फट गये, जिसके बाद मामला और गरमा गया। बाद में भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया। वहीं इस मारपीट में टीएमसी के एक विधायक की नाक पर चोट लग गयी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं विधानसभा में हंगामा और मारपीट के प्रकरण को गंभीरता से लते हुए पांच भाजपा विधायकों को संस्पेंड कर दिया गया। जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी समेत मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बर्मन और नरहारी महतो शामिल हैं। इससे पहले, भाजपा के विधायकों के राज्य में कानून-व्यवस्था की कथित ‘बिगड़ती’ स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग करने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भगवा पार्टी के विधायकों के बीच सोमवार को सदन में धक्का-मुक्की हो गई थी।विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 25 भाजपा विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया और दावा किया कि सदन के अंदर तृणमूल कांग्रेस के विधायकों द्वारा उनकी पार्टी के कई विधायकों के साथ मारपीट की गई।वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा, विधानसभा में अराजकता फैलाने के लिए नाटक कर रही है।उन्होंने कहा कि सदन के अंदर हुई धक्का-मुक्की में उनकी पार्टी के कुछ विधायक घायल भी हो गए हैं।


Spread the love