साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना का पर्दाफाश, करोड़ों रुपये इंश्योरेंस के नाम पर ठगने वाला दिल्ली से गिरफ्तार।

Spread the love

उत्तराखंड एस0टी0एफ0  और साइबर क्राइम पुलिस देहरादून ने देशभर में ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार। गैर राज्य दिल्ली, एन0सी0आर के दल्लूपुरा गांव ईस्ट दिल्ली से एल0आई0सी0 पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी कर लाखों रुपये ठगे थे, ये गिरोह लम्बे समय से ठगी करते हुए नये नये तरीकों से लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों हड़प लेते थे। फिलहाल सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।
साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। जिसके चलते ठगों द्वारा एल0आई0सी0 पॉलिसी में समस्या बताकर ठीक करने व निवेश करने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधडी की गई। 03-05-2023 को अनसुया प्रसाद थपलियाल देहरादून ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून  में शिकायत दर्कज करते हुए बताया कि अज्ञात अभियुक्तो द्वारा स्वंय को IRDA तथा IGMS विभाग का कर्मचारी बताते हुए पॉलिसी को केन्सल कराने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज  के नाम पर पैसो की मांग की, अज्ञात व्यक्तियो द्वारा विभिन्न नम्बरों से सम्पर्क कर स्वंय को NPCI, इंश्योरेन्स कम्पनी, इनकम टैक्स आदि के कर्मचारी बताकर फन्ड वापस दिलाने की बात करते हुये विभिन्न चार्ज के नाम पर 43,23,351/- रुपये की धनराशि धोखाधडी से ले ली,  जिस पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून ने सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला को दी गई के सुपुर्द हुई ।
पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर तथा अभियुक्त द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि शिकायतकर्ता की धनराशि दिल्ली में स्थानांतरित हुई है जिसके आधार पर टीम को दिल्ली रवाना हुई, जहां मोबाईल नम्बर और एकाउन्ट नम्बर की डिटेल के आधार पर साक्ष्य जुटाये गये, और 01 आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से 06 मोबाईल फोन, आधा दर्जन से अधिक सिम कार्ड, चैक बुक, 02 रजिस्टर जिसमें अपराध में प्रयोग किये जाने वाले खातों की जानकारी थी, और 47,000/-रू0 नगद बरामद किये गये।

Spread the love