उत्तराखण्डः मसूरी में मतदाता सूची से नाम काटने को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद! कोतवाली पहुंचा मामला, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

मसूरी। उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद मसूरी नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची से नाम काटने की कार्रवाई को लेकर बुधवार को सैकड़ों लोगों द्वारा विरोध किया गया था, जिसमें दो गुटों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी जिस पर पूर्व सभासद मनीषा खरोला के पति परमवीर खरोला ने कोतवाली में नरेश मल्ल और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में परमवीर खरोला ने कहा कि नरेश मल्ल द्वारा उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची में उनके वार्ड में करीब 300 नाम फर्जी तरीके से दर्ज कराये गए हैं, जिसको लेकर उनके द्वारा चुनौती दी गई थी, जिसकी हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद मसूरी एसडीएम द्वारा सुनवाई की जा रही है और इसी से परेशान होकर नरेश मल्ल और उसके कुछ साथी बौखला गए हैं जिसको लेकर बुधवार को नगर पालिका परिषद में सुनवाई के दौरान नरेश मल्ल और उसके कुछ साथियों द्वारा उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई। वहीं दूसरी ओर नरेश मल्ल ने बताया कि उनके द्वारा परमवीर खरोला को किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि परमवीर खरोला से उनका पुराना लेनदेन चल रहा है जिसको लेकर परमवीर खरोला उनको झूठा षड्यंत्र रचकर फंसाने की कोशिश कर रहा है। जिससे वह परमवीर से लेनदेन की बात ना कर सके। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी परमवीर खरोला के खिलाफ मसूरी पुलिस में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र को ले लिया गया है। दोनों की जांच की जा रही है और पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love