बड़ी खबरः प्रधानमंत्री मोदी ने की मन की बात! चंद्रयान मिशन की तारीफ, मातृभाषा पर भी चर्चा

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम से देशवासियों को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान समेत अनेक मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने चंद्रयान मिशन की तारीफ की और कहा कि इस उपलब्धि के बारे में जितनी बात की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आज ऐसे बहुत से लोग हैं जो डेयरी को अपना रहे हैं। राजस्थान को कोटा में डेयरी फार्म चला रहे अमनप्रीत सिंह ने डेयरी के साथ ही बायोगैस के भी दो प्लांट लगाए हैं, जिससे उनका बिजली का खर्च 70 प्रतिशत तक कम हो गया है। आज कई डेयरी फार्म बायोगैस पर फोकस कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि देशभर में इस तरह के ट्रेंड्स जारी रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का सशक्त माध्यम होती है हमारी मातृभाषा। जब हम मातृभाषा से जुड़ते हैं तो हम सहज रूप से अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ जाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 29 अगस्त को तेलुगू दिवस मनाया जाएगा। आप सभी को तेलुगू दिवस की बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि संस्कृत दुनिया की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक है। इसे कई आधुनिक भाषाओं की जननी भी कहा जाता है। संस्कृत अपनी प्राचीनता के साथ-साथ अपनी वैज्ञानिकता और व्याकरण के लिए भी जानी जाती है। भारत का प्राचीन ज्ञान हजारों वर्षों तक संस्कृत भाषा में ही संरक्षित किया गया है। आज देश में संस्कृत को लेकर जागरुकता और गर्व बढ़ा है। साल 2020 में तीन संस्कृत डीम्ड यूनिवर्सिटीज को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज बनाया गया। अलग-अलग शहरों में संस्कृत विश्वविद्यालयों के कई कॉलेज और संस्थान भी चल रहे हैं। आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में भी संस्कृत केंद्र प्रसिद्ध हो रहे हैं।


Spread the love