तिरुपति: प्रभास और कृति सेनन स्टार फिल्म आदिपुरुष का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका एक्शन ट्रेलर रिलीज करने का फैसला किया. ट्रेलर लॉन्च के लिए तिरुपति में मेगा इवेंट रखा गया है, जहां भारी तादाद में भीड़ जमा हुई है.
रिलीज होगा आदिपुरुष का एक्शन ट्रेलर
फिल्मी फैंस को आदिपुरुष की रिलीज का इंतजार है. फिल्म रिलीज में अब चंद दिन बचे हैं. सिनेमाहॉल में फिल्म रिलीज करने से पहले तिरुपति में इसका एक्शन ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. तिरपति में फिल्म का एक्शन ट्रेलर देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग जमा हुए.
फिल्म का एक्शन ट्रेलर 2 मिनट 27 सेकेंड होगा. इससे पहले जो ट्रेलर रिलीज हुआ, उसमें लोगों को भगवान राम की भवानाएं देखने को मिली. वहीं अब एक्शन ट्रेलर में लोगों को प्रभु राम और रावण के बीच युद्ध देखने को मिलेगा.
क्रेजी हुए फैंस
तिरुपति के ग्राउंड में जिस तरह फिल्म का एक्शन ट्रेलर देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई. वो देखकर कहा जा सकता है कि आदिपुरुष उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म करेगी. ट्रेलर के दौरान का भव्य नजारा फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी बयां कर रहा है. इवेंट में पहुंचे लोग वहां जय श्री राम के नारे लगाते दिखे. वहीं कई फैंस ग्राउंड में प्रभास-प्रभास भी चिल्लाते नजर आए. शायद ही किसी फिल्म के लिए ऐसा दृश्य पहले देखा गया होगा.
मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
आज से 10 दिन बाद आदिपुरुष बड़े पर्दे रिलीज की जाएगी. इससे पहले मेकर्स ने एक बड़ा फैसला किया है. असल में स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर में एक सीट खाली रहेगी. ये सीट भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी. ऐसा भगवान हनुमान के प्रति लोगों की आस्था का जश्न मनाने के मकसद से किया जाएगा. मेकर्स के बयान में लिखा है- जब भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं.
आदिपुरुष बड़े बजट की मूवी है, जो 500 करोड़ में बनी है. फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं. वहीं कृति सेनन मां सीता का रोल अदा कर रही हैं. सैफ अली खान मूवी में रावण के किरदार में नजर आएंगे.