ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान! सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Spread the love

खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय कर लिया है। इसकी जानकारी आईसीसी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

David Warner..

सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद वो टेस्ट क्रिकेट को गुडबॉय कहेंगे। यानि साल के बाद वो टेस्ट क्रिकेट खेलते नहीं दिखाई देंगे। हालांकि अभी वो भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए नजर आए। दोनों टीम 7 जून को लंदन के ओवल में WTC का फाइनल मैच खेलेगी।

 

वार्नर ने शनिवार को कहा, “आपको रन बनाने होंगे। मैंने हमेशा कहा है कि (2024) टी20 विश्व कप शायद मेरा आखिरी मैच होगा। मैं शायद इसका श्रेय अपने और अपने परिवार को देता हूं।” इसके अलावा सलामी बल्लेबाज वॉनर्र इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि उनके टीम में शामिल किया जाने को लेकर संशय बना हुआ। 36 साल के वार्नर बीते कई समय फॉर्म में नहीं चल रहे है।

 

डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो, साल 2011 में उन्होंने टेस्ट में पर्दापण किया था। 103 टेस्ट क्रिकेट वो खेल चुके है। जिसमें 25 सेंचुरी और 34 हॉफ सेंचुरी ठोकी है। वॉर्नर ने टेस्ट मैच में 8158 रन बनाए हैं।


Spread the love