बागेश्वर धाम बाबा उर्फ धीरेंद्र सिंह शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां देखिए वहां महज अभी इन्हीं की चर्चा है। हर किसी की जुबां पर अभी बाबा बागेश्वर धाम के नाम के ही चर्चें हो रहे हैं। ऐसे में अब आपके जेहन में भी यह जानने की आतुरता जन्म ले चुकी होगी कि आखिर यह धीरेंद्र सिंह शास्त्री हैं कौन और उसके साथ ही साथ बागेश्वर धाम सरकार क्या है? आखिर इन दिनों टीवी डिबेटों में किस बाबा बागेश्वर धाम के नाम के ही चर्चें हो रहे हैं? आखिर माजरा है क्या? जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए अब हम आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं। चलिए सबसे पहले आपको इस बहस से जुड़ी कुछ मूलभूत बातों के बारे में विस्तार से बता देते हैं, ताकि आपको आगे की बातें भलीभांति समझ आ सकें। दरअसल, धीरेंद्र सिंह शास्त्री का जन्म मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुआ। बचपन तो समझिए बस गुरबत में बीता। लेकिन जवानी में हनुमान जी की अनुकंपा बरसी, तो इन दिनों उनके सुर्खियों का बाजार गुलजार है। गुरबत की वजह से वे मात्र 12वीं ही पास कर पाएं, लेकिन आज उनके यहां अच्छे-खासे पढ़े लिखे लोग अपना सिर झुकाना कृपा समझते हैं।
आपको बता दें कि धीरेंद्र सिंह शास्त्री बागेश्वर धाम का आयोजन करते हैं। जिसमें सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। पूरे देश से श्रद्धालु उनके यहां जुटते हैं और अपनी समस्याओं का निदान पाते हैं। कई लोग दावा करते है कि बाबा के पास आते ही सारी समस्याओं का निदान हो जाता है। आम जनता के सात-साथ बड़े नेताओं की टोली भी बाबा के पास अपनी आमद दर्ज कराती है। बीते दिनों नागपुर में कथा के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी शामिल हुएं। उन्होंने बाकायदा बाबा के आशीर्वाद लिए और उनसे कुछ वार्ता भी की। हालांकि, दोनों के बीच क्या और किस विषय़ पर वार्ता हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोतम मिश्र भी उनके धाम पहुंच चुके हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि बाबा के यहां आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं के आने का सिलसिला भी जारी रहता है। चलिए, अब जान लेते हैं कि आखिर वर्तमान में उनके सुर्खियों में आने की वजह क्या है।
महाराष्ट्र मे कथा हुई थी, पर जो लोग कह रहे हैं कि बाबा जी भाग गए उन्हें महाराज जी ने प्रकट होकर जवाब दे दिया हैं..#बागेश्वर_धाम
#बागेश्वर #BageshwarDham pic.twitter.com/BlDfknMrR2— Ayodhya Raj🚩 (@Ayodhyaraj257) January 19, 2023
दरअसल, बाबा बागेश्वर धाम पर आरोप लगा है कि वो लोगों के बीच अंधविश्वास फैलाते हैं और यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि ‘अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने लगाया है। उन्होंने बाकायदा पत्र लिखकर धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाया है। वहीं, धीरेंद्र शास्त्री इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं। उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियादी बताया है। कहा कि हम कोई अंधविश्वास नहीं फैलाते हैं, हम सिर्फ लोगों की समस्याओं का निदान करते हैं और यह सबकुछ हम कर पाते हैं, क्योंकि हमारे ऊपर हनुमान जी की अनुकंपा है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अपने साथ हमेशा हनुमान जी का छोटा गदा भी लेकर चलते हैं और अपने श्रद्धालुओं को हनुमान जी की भक्ति करने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
https://twitter.com/Nationalist1101/status/1615487425316552706?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1615487425316552706%7Ctwgr%5E6c460edf3ea0eaf7537c3bce14bdbdd18a31e724%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.newsroompost.com%2Findia%2Fknow-who-is-baba-bageshwar-alias-dhirendra-shastri-who-has-been-accused-of-spreading-superstition%2F840794.html
दावा करते हैं कि उन्हें इस गदा से दैवीय शक्ति प्राप्त होती है। अब तक वे अपनी कथाओं में अनेकों श्रद्धालुओं को हनुमान जी की भक्ति करने के लिए प्रेरित कर चुके हैं। जिसके कई वीडियो भी प्रकाश में आ चुके हैं और इन वीडियो के आधार पर उन पर कई तरह के सवास भी उठाए जा चुके हैं। जिस पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इन सवालों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि यहां तो लोगों ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए उनका भी सबूत मांगा था। लोगों ने अय़ोध्या के अस्तित्व भी सवाल उठाए थे, तो उन्हें इस तरह के सवालों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने तमाम परिस्थितियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार बताया है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर इन आरोपों में सत्यता नहीं निकली, तो मैं मानहानि का केस दर्ज करूंगा। बता दें कि उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है, जिसे लेकर अभी विवाद छिड़ा हुआ है।
बाबा बागेश्लर धाम ने कहा कि यह स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है कि हिंदू ही हिंदुओं के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं। हिंदू ही हिंदुओं की आस्था पर सवाल उठा रहे हैं। यह अप्रिय स्थिति है। जिस पर विराम लगना चाहिए। उधर, अब इस पूरे मामले में पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू निगम का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं बागेश्वर सरकार के साथ हूं, जो सनातन के साथ, मैं उसके साथ। हिंदुओं बॉलीवुड फिल्मों वा विधर्मियों को दिखाओ अपनी एकता, यदि आप सभी बाबा के साथ हैं तो ” जय श्री राम ” लिखकर पुरजोर समर्थन करें। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता ने सभी लोगों से बाबा बागेश्वर धाम का समर्थन करने की अपील की लोगों से की है।
वहीं, अगर इस पूरे मसले को लेकर राजनीतिक गलियारों के मौसम का हाल जाने तो स्थिति प्रतिकूलता से दूर है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के नेताओं ने हालिया विवाद से दूरी बनाए रखी है। नेताओं ने स्पष्ट कर दिए हैं कि वे इस पूरे मसले पर कुछ भी कहने से गुरेज ही करेंगे। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।