देश में पिछले 24 घंटे में 2.34 लाख नए केस,893 संक्रमितों की मौत

Spread the love

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2लाख 34हजार 281 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 893 मरीजों की मौत हुई है। 3 लाख 52 हजार 784 लाख लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं।

देश में एक्‍टि‍व मरीजों की संख्‍या 18लाख 84 हजार 937 पर पहुंच गई है। एक द‍िन पहले यह आंकड़ा 20 लाख के पार था। शन‍िवार को कोरोना टेस्ट के लिए 16,15,993 सैंपल लिए गए थे।

देशभर में पॉजिटिविटी रेट 14.50% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.40% है।देश में मौजूदा र‍िकवरी रेट 94.21% है.

अभी तक तक पूरे देश में कुल 72,73,90,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब तक 165.70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।


Spread the love