देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, प्रमुख कर्मचारी और 60 साल से ऊपर वालों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, वे सीधे टीकाकरण क्रेद्र में जाकर लगा सकते हैं। 60 वर्ष अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी।
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर्स और वृद्धों को बूस्टर डोज देने का फैसला किया।