देश में कोरोना और ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को मध्यनजर रखते हुए बूस्टर डोज लगाई जा रही है। 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगना शुरू कर दिया है।
इस बीच स्वास्थ्यकर्मी,फ्रंटलाइन वर्कर और गंभीर रोगों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सोमवार से बूस्टर डोज लगाई जाने लगी है। पहले हि दिन करीब 10 लाख डोज लगाई गई हैं।
कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक कुल 9.84 लाख सतर्कता डोज लगाई गई है। इसमें 7.41 लाख स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को दी गई हैं। इस दौरान कुल 92.55 लाख डोज लगाई गईं जिसमें 15-18 वर्ष के किशोरों को दी गईं 23.46 लाख पहली डोज शामिल हैं।