ओमिक्रॉन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन घोषणा की है। डीसीजीआई कोवैक्सीन बच्चों को दिए जाने वाले वैक्सीन को मंजूरी दी है। कहा गया कि 12 साल से ऊपर के बच्चों को ही कोवैक्सीन दी जाएगी। कितने चरणों में और किसे पहले किसे बाद में वैक्सीन लगाएगी जाएगी यह फैसला सरकार ने अभी नहीं लिया है।
बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर फिलहाल कुछ साफ नहीं किया गया है। ऐप पर स्लॉट बुकिंग के दौरान आधार कार्ड नंबर देना होता है। कई बच्चे ऐसे हैं जिनका आधार कार्ड नहीं बना है,बच्चों के लिए अलग से सेंटर बनाए जाएंगे। ऐसे में संभावना है कि बच्चों को उनके घर पर या फिर जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं,उन्हें स्कूल में ही वैक्सीन लगाए जाएंगे।
अगर बच्चे मार्च-अप्रैल में एग्जाम देते हैं तो उनके दूसरे डोज की तारीख नजदीक आ चुकी होगी और अगर एक डोज ले भी लिया तो संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं। फ्री और निश्चित अमाउंट देकर वैक्सीनेशन लगाए जाएंगे व सेंटर्स पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते है।
विकास पाठक
संपादक