भारत में अब तक 161 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगी

Spread the love

देश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 161.05 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। शुक्रवार की शाम तक वैक्सीन की 58,37,209 डोज दी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक चिह्नित लाभार्थियों को 74,27,700 एहतियाती डोज दी गई है।

तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ। इसके साथ-साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के टीकाकरण में तीन महीने की देरी होगी। इसमें एहतियाती डोज भी शामिल है।

एवं जिन व्यक्तियों की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें अब ठीक होने के तीन महीने बाद खुराक दी जाएगी। इसमें ‘एहतियाती’ डोज भी शामिल है।


Spread the love