अमित शाह 2-दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे भुज ! करेंगे नई परियोजनाओं का उद्घाटन

Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य की दो दिवसीय यात्रा के लिए शुक्रवार रात भुज हवाई अड्डे पर पहुंचे। शाह भारतीय किसान उर्वरक सहकारी नए नैनो उर्वरक संयंत्र सहित नई परियोजनाओं के उद्घाटन में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) मूरिंग प्लेस और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन की नींव में भी भाग लेंगे। शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि गांधीधम में IFFCO नैनो DAP (लिक्विड) प्लांट के फाउंडेशन लेटिंग समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा बीएसएफ के मूरिंग प्लेस की नींव और कोटेश्वर में विभिन्न परियोजनाओं के आभासी उद्घाटन में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि दिन के बाद के भाग में ‘स्वतंत्रता@75’ में भाग लेने से पहले हरामी नाला के पास बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) का दौरा करेगा जो कि भुज जेल के कैदियों के साथ अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा है। बता दें कि भीषण चक्रवाती तुफान बिपरजॉय के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का यह दूसरा कच्छ दौरा है। उन्होंने इलाके का हवाई दौरा किया था। तुफान के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए वह यहां आये थे। भाजपा के सूत्रों के अनुसार इस दौरान वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी के अधिकारियों के साथ बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा होगी। गुजरात भाजपा में पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच अनबन की खबरों के बीच शाह का यह दौरा अहम माना जा रहा है। हालांकि यह उनका आधिकारिक दौरा है और पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।


Spread the love