नई दिल्ली। आज शाम तक दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और एक ही चरण में मतदान होगा। सूत्रों की मानें तो एक-दो दिन में चुनाव परिणाम भी घोषित किया जाएगा। उधर निगम चुनाव को लेकर भाजपा, आप और कांग्रेस पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है और जिताऊ प्रत्याशियों को चिन्हित किया जा रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग नगर निगमों के चुनाव के लिए सभी स्थानीय निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट सूची भी जारी कर चुका है। खास बात यह है कि अभी किसी तरह की खामी होने पर राजनीतिक दल व मतदाता संशोधन के लिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस लिहाज से बुधवार को मतदाता व मतदान केंद्रों की सूची जारी हो जाएगी। इसके अलावा दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने निगम चुनाव की तैयारी के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों निगम चुनाव के लिए बिहार से 30 हजार ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) मंगाई गई हैं। कोरोना के चलते इस बार नगर निगम के चुनाव में 18 हजार मतदान बूथ बनाए जाएंगे। इसके मद्देनजर निगम चुनाव के लिए अधिक संख्या में ईवीएम मंगाई गई हैं।
विकास पाठक
संपादक