नई दिल्ली। पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत से गदगद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पंजाब पहुंचे हैं और कुछ देर में पंजाब के मनोनीत सीएम भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड शो में शामिल होंगे। इससे पहले केजरीवाल के एयरपोर्ट पहुंचने पर भगवंत मान, राघव चड्ढा, मेयर करमजीत सिंह रिंटू, सुनाम के नवनिर्वाचित विधायक अमन अरोड़ा ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सभी नेता श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे और मत्था टेक भगवान का आशीर्वाद लिया। श्री हरिमंदिर साहिब में अरविंद केजरीवाल का बोले सो निहाल के जयकारों से स्वागत किया गया। आप लीडरशिप में मीडिया बाइट से मना कर दिया। कहा कि रोड शो से पहले वहीं पर संबोधित करेंगे। इससे पूर्व मान ने कहा कि हम गुरु साहिब का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं, वहां हमारे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी भी पहुंचेंगे। संगरूर से अमृतसर के लिए रवाना होने के दौरान भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमें बहुत प्यार और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने मुझ पर और पार्टी पर जो यकीन किया है हम उसे पूरा करेंगे।
विकास पाठक
संपादक