यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी को अभियान तेज! ऑपरेशन गंगा के तहत दिल्ली को रवाना हुई छठी फ्लाइट, लिंक में जानें मोदी सरकार की विशेष रणनीति

Spread the love

नई दिल्ली। दो देशों के बीच छिड़ी जंग में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपात बैठक की। बैठक में तय हुआ कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सकुशल वापसी लाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में चार केन्द्रीय मंत्रियों को भेजा जायेगा। उधर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि 240 फंसे हुए भारतीय नागरिकों को लेकर छठी उड़ान ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई है। सूत्रों की मानें तो आज हुई बैठक में तय हुआ कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे। इसके अलावा यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज सूचित किया कि कीव में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया गया है। दूतावास ने कहा कि यूक्रेन रेलवे के जरिए निकासी के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है और सभी छात्रों को पश्चिमी भागों की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन जाने की सलाह दी गई है।  


Spread the love