दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन कर देश को समर्पित करने जा रहे हैं. आज का दिन भारत के इतिहास में दर्ज होने वाला है. देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा है, जो कई मायनों में खास होगा. हाल ही में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का एक वीडियो क्लिप शेयर किया था. जिस पर उन्होंने देशवासियों से वाइस ओवर कर शेयर करने की अपील की थी. अब इसी वीडियो को अपने बेहतरीन वाइस ओवर के साथ किंग खान ने शेयर किया है. जिसे रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने भी इसे काफी अच्छा बताया है.
शाहरुख खान ने अपनी आवाज में वीडियो किया शेयर
शाहरुख खान ने ट्विटर पर नई संसद भवन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें किंग खान ने बेहतरीन वॉइस ओवर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, “हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए नया संसद भवन कितना शानदार है. नए भारत के लिए एक नया संसद भवन… भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ… जय हिन्द!।”
What a magnificent new home for the people who uphold our Constitution, represent every citizen of this great Nation and protect the diversity of her one People @narendramodi ji.
A new Parliament building for a New India but with the age old dream of Glory for India. Jai Hind!… pic.twitter.com/FjXFZwYk2T— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 27, 2023
वॉइस ओवर में किंग खान ने क्या कहा
किंग खान इस वीडियो के लिए किए गए अपने वॉइस ओवर में कह रहे हैं, ‘यह नया घर इतना बड़ा है कि इसमें देश के हर राज्य, हर प्रदेश, गांव-शहर और कोने-कोने के लिए जगह बन सके. इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति-प्रजाति हर धर्म को प्यार कर सके. इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके. जांच सके और उनकी समस्याओं को पहचान सके. जहां सत्यमेव जयते का नारा सिर्फ स्लोगन नहीं बल्कि एक विश्वास हो. जहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा, शेर और खंबा सिर्फ एक लोगो नहीं बल्कि हमारा इतिहास हो.’
Beautifully expressed!
The new Parliament building is a symbol of democratic strength and progress. It blends tradition with modernity. #MyParliamentMyPride https://t.co/Z1K1nyjA1X
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
पीएम मोदी ने दिया जवाब
किंग खान के इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘सुन्दर अभिव्यक्ति! नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है. यह परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ती है.’