अजय राय के बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, राहुल गांधी को दिया चैलेंज, अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे?

Spread the love

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में होने है। हालांकि उससे पहले ही इस सीट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच अभी से भिड़त होते दिखाई दे रही है। दरअसल यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी पर विवादित बयान दिया था। इतना ही नहीं अजय राय ने ये तक कह दिया कि 2024 लोकसभा चुनाव राहुल गांधी से अमेठी से लड़ेगे। जिस पर अब खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अजय राय को जवाब दिया है। उन्होंने अजय राय के बयान पर ट्वीट के जरिए पलटवार किया है। साथ ही स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का चैलेंज भी कर दिया।

स्मृति ईरानी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने गांंधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली अमेठी सीट से राहुल गांधी को शिकस्त दी थी।

इससे पहले अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राहुल गांधी, राजीव गांधी, इस सीट (अमेठी) पर चुनाव लड़े हैं, जिस तरह से सेवा की है। कई कल-कारखाने लगाए गए। अब आधे से ज़्यादा कल-कारखाने बंद पड़े हुए हैं, स्मृति ईरानी केवल आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। ये सीट हमेशा से गांधी परिवार की रही है।


Spread the love