हरियाणा के पानीपत में एक धागे की फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण फैक्ट्री के मालिक की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पड़े धागे में किसी तरह से आग लग गई थी, जिससे यह हादसा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना पानीपत के बबैल रोड की है। जहां एक फैक्ट्री मालिक आग में झुलसने के कारण जिंदा जल गया। हादसा फैक्ट्री में पड़े धागों में आग लगने की वजह से हुआ। यहां खुली जगह में चल रही धागे की फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग की लपटों के बीच से निकलने के लिए लगभग 10 मिनट तक फैक्ट्री मालिक कोशिश करता रहा, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि शख्स उसमें झुलस गया। इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है।