कनाडा में लगातार खालिस्तानियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। यह खालिस्तानी तत्व कभी भारत विरोधी नारे लगाते हैं, तो कभी हिंदू मंदिरों को निशाना बनाते हैं, लेकिन अफसोस भारत के लाख हस्तक्षेप के बाद भी वहां की सरकार मूकदर्शक बनी रहती है। कई मर्तबा इन मुद्दों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन आज तक कनाडा की तरफ से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इस बीच कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बड़ा ही विचित्र सवाल पूछा, जिसे सुनने के बाद जयशंकर एक पल के लिए अचभिंत तो जरूर हुए, लेकिन बाद में उन्होंने इसका जिस अंदाज में जवाब दिया, उसे लेकर अभी सुर्खियों का बाजार गुलजार हो चुका है।आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल पूछा था कि आखिर आप क्यों कनाडा के आंतरिक मसले पर हस्तक्षेप करते हैं। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है ? कनाडा के एनएसए के इस सवाल से अवगत होने के बाद केंद्रीय विदेश मंत्री एक पल के लिए अचभिंत हुए। इसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया, उससे वाकिफ होने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी। दरअसल, उन्होंने कनाडा के एनएसए को जवाब देते हुए कहा कि आपके इस सवाल को सुनने के बाद मुझे हिंदी की एक कहावत याद आ गई, जिसमें अक्सर कहा जाता है कि ‘ उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’।
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar says, "The phrase which came to my mind was 'Ulta chor kotwal ko daante…" as he responds to a question about comments by Canada's NSA that India interferes in Canada's domestic politics. pic.twitter.com/Sdq7bx4xHH
— ANI (@ANI) June 8, 2023
बता दें कि विगत सप्ताह कनाडियन ग्लोबल अफेयर्स इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री से कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सवाल किया था कि जब हम कनाडा के आंतरिक मसले पर हस्तक्षेप करने के वाले कुछ देशों के बारे में सोचते हैं, तो उसमें प्रमुख रूप से भारत का नाम सामने आता है, जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री ने यह बयान दिया है। विदेशी मंत्री के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ध्यान दें कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब विदेश मंंत्री ने किसी मसले को लेकर किसी विदेशी नेता को इस तरह से आईना दिखाया हो, बल्कि इससे पहले भी कई विदेशी मंत्री कई लोगों को आईना दिखा चुके हैं।